एक्स‍िस बैंक ने स्मार्ट फोन से पैसे ट्रांसफर के लिए लॉन्च किया एप

प्राइवेट बैंक में अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करने की होड़ लगी रहती है. शुक्रवार को एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 24 घंटे धन अन्तरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक मोबाइल एप "पिंग पे" जारी किया है. एक्सिस बैंक रिटेल बैंकिंग के समूह कार्यकारी एवं प्रमुख राजीव आनंद ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बताया कि "पिंग.पे" मोबाइल एप से एक्सिस बैंक के स्मार्ट मोबाइल फोन धारक ग्राहक अपने सोशल माध्यम व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्विटर और ई-मेल के संपर्क वाले व्यक्ति को किसी भी समय बिना किसी शुल्क के धन अन्तरण कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि केवल एक्सिस बैंक के ग्राहक ही इस सुविधा के जरिये रकम भेज सकते हैं, लेकिन पैसे प्राप्त करने वाला व्यक्ति किसी अन्य बैंक का भी ग्राहक हो सकता है. आनंद ने बताया कि इस सुविधा के जरिए बैंक का ग्राहक देश में अपने संपर्क के किसी भी व्यक्ति को प्रतिदिन 10 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकता है. उन्होंने बताया कि "पिंग पे" एप नेशनल पेमेंट कापरेरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के जरिए संबंधित व्यक्ति को धन अन्तरण करने का सुरक्षित माध्यम है और इससे धन का अंतरण तुरंत होता है. आनंद के अनुसार इस सुविधा के जरिए रकम प्राप्त करने वाले व्यक्ति को प्राप्त लिंक के जरिए अपने मोबाइल में 'पिंग पे' एप डाउनलोड करना होता है. इस एप के जरिए प्रीपेड मोबाइल फोन रिचार्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है.

Related News