विमान से टकराने से बचा ड्रोन, मामले की जाँच शुरु : ब्रिटैन

मंगलवार को ब्रिटैन में एक विमान और एक ड्रोन के बीच टक्कर होते होते बची. स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है. फ्लाईबी विमान 62 यात्रियों को लेकर करीब 900 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. तभी एक ड्रोन विमान उसके काफी करीब से गुजरा. घटना के वक्त विमान न्यूक्वे के कॉर्निवाल हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर दूर था.

बता दे की यह हवाई अड्डा राजधानी लंदन से 445 किलोमीटर दूर है. एक समाचार चैनल के अनुसार पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसे ड्रोन को संचालित करने वाला व्यक्ति नहीं मिला. पुलिस निरीक्षक डेव मेरेडिथ ने इसे अत्यंत चिंताजनक घटना करार दिया है.

उन्होंने लापरवाह ड्रोन संचालक को पकड़ने के लिए जनता से मदद की अपील की है. हवाई अड्डे की प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वायु यातायात नियंत्रक (एटीसी) की अनुमति के बिना इस क्षेत्र में ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकते. इससे उड़ानों के लिए खतरा पैदा होता है. इससे पहले अप्रैल में लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरते वक्त एक विमान से ड्रोन टकरा गया था.

 

Related News