राजन को दूसरे कार्यकाल का एक और समर्थन

नई दिल्ली : देश में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन के कार्यकाल को लेकर कई बातें सुनने को मिली है. इस मामले में ही अब अमरीका के प्रिंस्टन विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के अमरीकी अर्थशास्त्री अविनाश दीक्षित भी रघुराम राजन को दूसरे कार्यकाल के समर्थन में आगे आए है.

उन्होंने कहा है कि रोजगार, वृद्धि व मुद्रास्फीति संबधी लक्ष्यों पर आगे बढने को लेकर केंद्रीय बैंक के गवर्नर को पूरी परिचालनगत स्वतंत्रता मिलना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें यह लगता है कि राजन को RBI गवर्नर के तौर पर दूसरा कार्यकाल मिलना ही चाहिए.

गौरतलब है कि रघुराम राजन को RBI के गवर्नर के तौर पर पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने 4 सितंबर 2013 से 3 साल के लिए नियुक्त किया था. लेकिन कुछ समय से वे राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर बने हुए है. उनका कहना है कि राजन ब्याज दर में कमी और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने में नाकाम रहे है.

Related News