ऑटो ज्ञान: सेकंड हैंड कार खरीद रहे है तो पहले ये पढ़ें

नई दिल्ली : ऑटो एक्सपो का धमाका देश में हो रहा है, नई-नई कारें खरीदना सभी को पसंद है मगर यदि आप में से कुछ लोग सेकंड हैंड कार खरीदने के शौकीन है तो इन मुख्य बातों पर विशेष ध्यान दें, क्योकि सेकंड हैंड कारों को खरीदना नई कारों को खरीदने से  कठिन काम है. जानकारी के अभाव में आप आराम से ठगी के शिकार हो सकते है. 

सेकंड हैंड कारों की खरीदी में हमारा बजट कम होता है.  आजकल ऑनलाइन कार खरीदने और बेचने का ट्रेंड हैं,  आपको यहां कई ऑप्शन मिल जायेंगे. अपने बजट के हिसाब से गाड़ी का चुनाव कर सकते हैं. सब कुछ जानने के बाद आप प्लानिंग कर सकते हैं. मगर वेबसाइट पर कार फाइनल न करें. पहले उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर करें. देखें की कही कार में कोई रिपेयर का काम तो नहीं है.  बंद हुआ मॉडल लेने से बचें  अक्सर ऐसे मॉडल्स की कीमत कम रहती है .  उनके पार्ट्स मार्किट में आसानी से नहीं मिल पाते जिसकी वजह से कई बार सर्विस के दौरान दिक्कत हो जाती है. गाड़ी के सभी डॉक्युमेंट्स ध्यान से चेक करें. उसका इंश्योरेंस है या नहीं, यह भी जान लेना बेहद जरूरी है, प्रीमियम सही टाइम पर भरा गया है या नहीं इस बात की भी पुष्टि करें. इंश्योरेंस पेपर्स आपके नाम से ट्रांसफर हो जाए. रोड टैक्स के पेपर्स चेक करें और ओरिजिनल इनवॉयस की भी मांग करें. साल खत्म होने से पहले यदि पुरानी कार खरीदते हैं तो आपको अच्छी डील मिल सकती है, क्योकिं री-सेल वैल्यू भी गिरती है. हिस्ट्री जरूर चेक कर लें. गाड़ी की बैट्री, विंडो, वाइपर, सस्पेंशन, ब्रेक्स, डिस्क ब्रेक ऑयल, व्हील एलाइनमेंट को ठीक से जांचे. गाड़ी के एक्सेल और शोकर्स को भी चेक कर लें. उसके सर्विस सेंटर ज्यादातर जगहों पर हैं या नहीं.

ऑटो एक्सपो में AMITY के स्टूडेंट्स का बड़ा कारनामा

ऑटो एक्सपो: इलेक्ट्रिक कारों की राहों में है ये मुश्किलें

ऑटो एक्सपो 2018: सब की नजर में छायी रही Lucat

 

Related News