कप्तान कुक हुए चोटिल तो साथी खिलाड़ी हंस पड़े

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान कुक बॉल लगने से घायल होकर मैदान पर गिर पड़े इस घटना को देखकर उनके साथी खिलाड़ी उनपर हंसने लगे. घटना के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जेम्स एंडरसन ने पारी की 15वें ओवर की आखिरी बॉल फैकी जो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े कुक के सेंसटिव एरिया में जा लगी. जिससे कुक मैदान पर ही दर्द के कारण लेट गए. इस घटना के दौरान उनके बगल में खड़े जोए रूट इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों को भी कुक की घटना के मजे लेते देखा गया.

मैच से जाना पड़ा बाहर

चोट के कारण कुक को लगभग एक घंटे के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि इलाज के बाद कुक मैदान पर लौटे.

इसी ओवर में दिलाई थी पहली सफलता

इसी ओवर की तीसरी गेंद पर कुक ने स्लिप में डेविड वार्नर का शानदार कैच लपककर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई थी.

Related News