ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 36 रनो से हरा दिया

बासेतेरे: ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वॉर्नर की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 288 रनों का स्कोर खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (109) की शानदार शतकीय पारी के बाद बॉलिंग के धारदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 36 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा ने तीन तीन विकेट हासिल किए| 

जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 47.4 ओवर में ही 252 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों के अंतर से मैच अपनी झोली में डाल लिया. वॉर्नर ने 109 रनों की अपनी शतकीय पारी में 120 गेंदों का सहारा लिया और 11 चौके तथा दो छक्के उड़ाए, उन्हें इस पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।

Related News