आॅस्ट्रेलिया ने दिखाई झुग्गीरहवासियों के विकास में रूचि

नई दिल्ली : राजधानी की झुग्गियों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए आॅस्ट्रेलिया की सरकार ने काफी प्रयास किए हैं। दिल्ली में ही एक गैर सरकारी संगठन ने इस मसले पर अच्छी पहल की है। आशा फाउंडेशन नामक यह संस्था किरण मार्टिन के मार्गदर्शन में झुग्गिवासियों के विकास में बेहतर योगदान दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार मेलबर्न में गवर्नर जनरल पीटर काॅस्ग्रोव, प्रधानमंत्री के संसदीय सचिव एलेन तुगे, सांसदों और कार्पोरेट जगत के विभिन्न जिम्मेदारों के बीच इस मसले को लेकर चर्चा की गई। 
दूसरी ओर यह भी बताया गया कि भारत की राजधानी में वर्ष 1988 में झुग्गियों में शिक्षा, अवसंरचना, वित्तीय सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुधारकार्य आवश्यक हैं। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा झुग्गीवासियों के लिए बेहतर आवास सुविधा, वेस्टवाॅटर मैनेजमेंट, पेयजल प्रबंधन और स्वास्थ्य जागरूकता पर चर्चा की जाएगी। यही नहीं मूलनिवासी समुदाय को लेकर भी कई कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा में अपनी रैलियों और सभाओं में दिल्ली को झुग्गी मुक्त करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि सरकार दिल्ली और देश को झुग्गी मुक्त करने के प्रयास में है। दिल्ली में झुग्गीवासी भी अपने मकानों में रह सकेंगे। सरकार इस दिशा में कोशिश करेगी।

Related News