विश्वकप : टीम इंडिया की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया फाइनल में

गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 328 रन बनाकर भारत को 329 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम 46.5 ओवर में 233 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, इससे पहले ओपनर धवन 45 रन बनाकर आउट हुए, वहीँ विराट कोहली सिर्फ 1 रन रन बनाकर चलते बने. इनके अलावा रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट हुए. धोनी और रहाणे ने मिलकर 70 रनों की साझेदारी की, लेकिन रहाणे भी 44 रन व धोनी 65 रन बनाकर आउट हो गए.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के 105 रनों की बदौलत 328 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही और ओपनर वार्नर 12 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने. इसके बाद आए स्मिथ और फिंच ने 182 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल में डाल दिया, लेकिन भारत ने मैच में वापसी करते हुए जल्दी-जल्दी 3 विकेट लेकर मैच में वापसी की. स्मिथ 105 रन, फिंच 81 रन, मैक्सवेल 23 रन, फॉल्कनर 21 रन और वाटसन 28 रन बनाकर आउट हुए. जॉनसन ने आखरी में तेजतर्रार पारी खेलते हुए मात्र 8 गेंदों में 26 रन बना डाले.
भारत की और से उमेश यादव ने 4, मोहित शर्मा ने 2 व अश्विन ने 1 विकेट लिया. पूल स्तर पर दूसरा स्थान हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराया था जबकि पूल -बी में शीर्ष पर रहे मौजूदा चैम्पियन भारत अपने पड़ोसी बांग्लादेश को 109 रनों से शिकस्त दी थी. आस्ट्रेलिया कभी भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पराजित नहीं हुआ है. वैसे, एक दिलचस्प आंकड़ा यह भी है कि 1992 विश्व कप के बाद से हर बार कोई न कोई एशियाई टीम जरूर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है.

Related News