कार कंपनियों के लिए बेहतरीन रहा अगस्त

अगस्त का महीना कार कंपनियों के लिए बेहतरीन रहा. इस महीने हर कंपनी की बिक्री बड़ी. ग्राहक यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट के प्रदर्शन से कॉम्पैक्ट, मिड-साइज एसयूवी और एमपीवी को प्राथमिकता दे रहे है. अगस्त में कार के एसयूवी और एमपीवी मॉडल की बिक्री इस बात का साबूत है. हम आपके लिए लाये है ऐसी टॉप 3 कार जो इस बात को साबित करती है.

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा- प्रीमियम इनोवा क्रिस्टा टोयोटा महंगी होने के बावजूद इसे पसंद की जा रही है. साथ ही इसकी बिक्री और मांग भी बढ़ती जा रही है. अगस्त के महीने में कंपनी ने 8229 क्रिस्टा की बिक्री की है. इस कार का डिजायन पहले के मुकाबले काफी बेहतरीन है और साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है.

हुंडई क्रेटा- क्रेटा कार का नाम घर-घर में मशहूर हो गया है. अगस्त के महीने में कंपनी ने 8450 क्रेटा की बिक्री की है. यह चलाने में आरामदायक है. साथ ही बेहतरीन माइलेज देती है.

फोर्ड ईकोस्पोर्ट-फोर्ड ईकोस्पोर्ट को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. अगस्त में फोर्ड 5,248 ईकोस्पोर्ट को बेचने में सफल रही है. इस गाड़ी में चलाने में काफी कम्फर्ट मिलता है.

Related News