कार से भी महंगी है यह साइकिल, वजन पांच आईफोन से भी कम

जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी ने हाल ही में एक ऐसी साइकिल पेश की है, जिसकी कीमत किसी सामान्य कार से भी ज्यादा है. यह एक स्पोर्ट्स साइकिल है, जिसे ऑडी ने जापान में पेश किया है. इसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये है, जो कि होंडा सिटी कार से भी ज्यादा है. इस साइकिल में सबसे खास बात इसका वजन है.

इस साइकिल का वजन मात्र 5.8 किलो ग्राम है. इसके अलावा साइकिल के फ्रेम का वजन मात्र 720 ग्राम है. कंपनी का दावा है कि इस साइकिल का वजन पांच आईफोन के वजन से भी कम है. कंपनी के अनुसार इसके फ्रेम को कार्बन फाइबर से बनाया गया है. यह साइकिल हल्की जरूर है, लेकिन काफी मजबूत है.

इस साइकिल को सबसे पहले जेनेवामोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था. इस बारे में कंपनी ने बताया कि स्पेशल रिक्वेस्ट पर इस तरह की सिर्फ 50 साइकिल ही बनाई जाएंगी. इसकी पहली यूनिट जल्द जापान में सेल होगी.

Related News