ऑडी की नयी तकनिकी पहले ही ट्रैफिक सिग्नल की जानकारी मिल जाएगी

नई दिल्ली : कार निर्मात कंपनी ऑडी एक नयी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जिसके अनुसार अब आपको रेड लाइट या ग्रीन लाइट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. अक्सर ऐसा होता है ली रेड लाइट में हम फस जाते है जबकि सिग्नल के थोड़ा पहले ही सिग्नल का बायपास होता है और जब हमें जल्दी होती है तब हमें सिग्नल पर रुकना बिलकुल पसंद नहीं होता है. ऐसे में ऑडी एक नयी तकनिकी लाने वाली है जिससे अपनी कार बता देगी की कब सिग्नल रेड होने वाला है और कब ग्रीन.

दरअसल ऑडी अपनी कारों में इसी महीने से ट्रैफिक लाइट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी का इस्तेमाल करने वाली है. इस टेक्नोलॉज़ी के जरिये ऑडी की कारें ट्रैफिक सिग्नलों से संपर्क कर सकेंगी और ड्राइवर को ट्रैफिक लाइट के रेड या ग्रीन होने की जानकारी पहले ही दे पाएंगी. टेक्नोलॉज़ी को फिलहाल अमेरिका के लॉस वेगास में इस्तेमाल किया जाएगा, अगले साल तक यह सुविधा कई और अमेरिकी शहरों में उपलब्ध हो जाएगी. इसके लिए वहां के ट्रैफिक सिग्नलों को भी अपग्रेड किया जा रहा है.

 

टाटा का यात्री वाहन खरीदना है तो जल्दी करे, बढ़ने वाले है दाम

 

Related News