ऑडी इंडिया इस साल पेश करेगीं 10 नए मॉडल्स

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ऑडी भारत में लग्जरी कारों के सेगमेंट में मर्सेडीज के कारण पिछड़ गई है। लेकिन अब कंपनी भारत में एक बार फिर से इस सेगमेंट में नंबर 1 बनने के लिए तैयारी कर ली है। इस दौरान कंपनी इस साल मार्केट में अपने 10 नए मॉडल्स को लांच करने की तैयारी कर रही है, इनमें से 2 गाड़ियां पूरी तरह से नई हैं।

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख राहिल अंसारी ने बताया कि यह भारत में विलय और अधिग्रहण के साथ आगे बढ़ने का समय है और हम अपने आप को पहले मुकाम पर देख रहे हैं क्योंकि ऑडी  इस स्थान के काबिल है।

जानकारी के आधार पर आपको बता दे कि साल 2015 में ऑडी भारतीय लग्जरी कार बाजार में मर्सेडीज-बेंज की वजह से पिछे रह गई थी।  जबकि 2013 में उसने जर्मन कारमेकर बीएमडब्ल्यू से प्रतिस्पर्धा करते हुए इस बाजार में पहली सफलता हासिल की थी।

 

जानिए भारतीय लोगों की कारों की खूबियां

उद्योग के सपोर्ट के साथ सामने आया महिंद्रा का यह ट्रक

 

Related News