अप्रैल में लॉन्च होगा ऑडी ए3 का फेसलिफ्ट वर्जन

जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया अप्रैल में अपने ग्राहकों के लिए एक तोहफा पेश करने जा रही है। कंपनी का यह तोहफा ऑडी A3 सिडान का अपडेटिड वर्जन, जो 6 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज सीएलए से होगा। इसकी कीमत करीब 26-33 लाख के बीच रहने की उम्मीद है। बता दें कि भारत में लग्जरी कारों के सेगमेंट में ऑडी ने मर्सिडीज को पिछे छोड़ दिया है। 

आपको बता दे कि ऑडी ए3 फेसलिफ्ट में फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप्स डिजाइन और फ्रंट बंपर में थोड़ा बदलाव किया हैं। कार में 16-इंच अलॉय वील्स जैसे अपग्रेडेशन मुख हैं। डीजल इंजन के साथ इसमें अधिकतम 143पीएस का पावर व 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। नई पेट्रोल मोटर 1.4-लीटर TFSI यूनिट के साथ 150 पीएस का पावर व 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।

जानकारी के मुताबित आपको बता दे कि कंपनी 10 नए मॉडल्स लांच करने की तैयारी कर रही है, जिनमें से 2 गाड़ियां पूरी तरह से नई होंगी। बता दे कि कंपनी वर्ष 2015 में ऑडी भारतीय लग्जरी कार कैटिगरी में मर्सेडीज-बेंज से पिछड़ गई थी। 

नॉर्वे बनाएगा पानी में सुरंग, जानिए कैसे होगी तैयार?

सुप्रीम कोर्ट ने ऑटो कंपनि‍यों से मांगी अनसॉल्ड बीएस-3 व्हीलर की डि‍टेल

 

Related News