पाकिस्तान की हार के बाद पीसीबी ने दिखाए तेवर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड में तीसरे टेस्ट की समाप्ति तक पत्नियों और बच्चों को साथ रखने की स्वीकृति देने की राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ियों की मांग ठुकरा दी है.

टीम के करीबी विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार लॉर्डस में पहला टेस्ट जीतने के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर इंतिखाब आलम से इसे लेकर बात की थी.एक सूत्र ने कहा, ‘‘उन्होंने इंतिखाब से कहा कि वे बोर्ड से स्वीकृति लें कि उनके परिवार तीसरे टेस्ट तक उनके साथ रहे जबकि समझौता यह था कि परिवार दूसरे टेस्ट के बाद वापस लौट जाएंगे.’’ 

खिलाड़ियों ने बोर्ड से परिवार के सदस्यों के रहने, खाने-पीने और यात्रा का खर्चा उठाने को भी कहा था. सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन इंग्लैंड में मौजूद पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने अपने सहयोगियों से सलाह मशवरे के बाद खिलाड़ियों की यह मांग ठुकरा दी.

Related News