बम धमाकों से दहला काबुल, 51 लोगों की मौत, 240 से अधिक घायल

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को हुए बम धमाके में 15 और लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही बम धमाके में मरने वाले लोगों की संख्या 51 हो गई है. वहीं सैकड़ों घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. तालिबान नेता मुल्ला उमर की मौत की घोषणा के बाद अफगान राजधानी में यह पहला बड़ा हमला है. पहले हमले में शुक्रवार आधी रात के बाद काबुल के बीचों-बीच एक ट्रक में बम विस्फोट हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए और करीब 240 लोग घायल हुए थे.

पहले हमले के 24 घंटे के भीतर काबुल पुलिस अकादमी के सामने पुलिस की वर्दी पहने हुए एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया, जिसमें 27 कैडेट और असैन्य नागरिक मारे गए थे. काबुल स्थित विशेष अमेरिकी बल कैम्प इंटेग्रिटी पर हुए हमले के बाद भीषण गोलीबारी और बम विस्फोट में नाटो के 1 कर्मी सहित 9 लोग मारे गए.

Related News