नस्लीय हमले हों, ऐसा बंगलुरु का चरित्र नहीं, परमेश्वरा

बेंगलुरु : बेंगलुरु में  जिस  प्रकार  से  तंजानिया  की  छात्रा के  साथ  में  बदसलूकी  की  घटना  सामने आई है उसके बाद से ही राजनितिक सियासत काफी तेज हो गई है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में तंजानिया की छात्रा के साथ में बदसलूकी के बाद इस मामले में सियासी महकमे में भी हड़कंप मच गया है. मामले में राहुल गांधी ने कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार से पूरी जानकारी मांगी है.

तंजानिया की छात्रा के साथ में बदसलूकी की घटना के मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वरा ने अपने बयान में दोहराया है की यह पूरा ही घटनाक्रम कोई नस्लवादी हमला नहीं है. बदसलूकी मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वरा ने कहा कि 'बंगलुरु में तंजा‍निया की छात्रा के साथ में जो बदसलूकी कि घटना सामने आई है वह काफी निंदनीय है व कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है.

परमेश्वरा ने कहा कि यह नस्लवादी हमला नहीं है. नस्लीय हमले हों, ऐसा बंगलुरु का चरित्र नहीं है.'  परमेश्वरा ने कहा कि बेंगलुरु बाहर विदेश से आने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए काफी गंभीर है. 

 

Related News