हज से लौट रहे मालदीव के राष्ट्रपति पर हमला, पत्नी व बॉडीगॉर्ड्स घायल

माले : हज यात्रा से लौट रहे मालदीव के प्रेसिडेंट अब्दुल्ला यामीन पर सोमवार को हमला किया गया. हालाकि अच्छी खबर ये है कि उन्हे हमले में कोई चोट नहीं आई है. हमले में यामीन की पत्नी फातमा इब्राहिम को चोटें आई हैं और उन्हे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हमले में यामीन के बॉडीगॉर्ड्स को भी चोट आई है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की जांच में लग गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यामीन सऊदी अरब से हज करने के बाद एक आइलैंड के एयरपोर्ट पर उतरे.इसके बाद वह एक स्पीडबोट से राजधानी माले आ रहे थे कि तभी उनकी बोट में ब्लास्ट हुआ.

बता दें कि यह बोट प्रेसिडेंट यामीन की ऑफिशियल बोट थी. यामीन को इस बोट पर ही पत्रकारों से बातचीत भी करनी थी इसके चलते कई मीडिया कर्मी भी बोट पर मौजूद थे. गौरतलब है कि यामीन अक्सर विवादों में रहे. वो साल 2013 में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को हराकर चुनाव जीते थे, लेकिन इस चुनाव पर कई लोगों ने सवाल उठाए.

Related News