ऑस्ट्रेलिया में हुआ भारतीय मूल के पादरी पर हमला

मेलबर्न : पिछले दिनों अमेरिका में भारतीयों पर हुए नस्लभेदी हमलों के बीच अब ऑस्ट्रेलिया में एक भरतीय पर हमले की खबर आ रही है. खबर है कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय पादरी नस्लभेद का शिकार हुआ. दरअसल 48 वर्षीय रेव टॉमी कैलाथूर मैथ्यू मेलबर्न चर्च में पादरी है.

रविवार को वह चर्च को संबोधित करने जा रहे थे, इसी दौरान उन पर एक 72 वर्षीय व्यक्ति ने हमला किया. हमलावर ने पादरी की गर्दन पर वार किया गया. पादरी फ़िलहाल अस्पताल में भर्ती है.

स्थानीय मीडिया में हमले का कारण पादरी का भारतीय मूल का होना बताया जा रहा है. हमलावर को लगा कि वह या तो हिन्दू है या मुस्लिम. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों में भारतीयों पर हमलों में बढ़ोतरी हुई है.

पाकिस्तान में गायब हुए भारतीय मौलवी पंहुचे कराची

सिंधु करारो पर हितों से कोई समझौता नहीं

बार संचालक की गुंडागर्दी, पुलिस जवान को बंद कर बेरहमी से पीटा

जितना बड़ा अपराधी उतना ही बड़ा हंगामा - चीफ जस्टिस जे एस खेहर

Related News