दाउद के साथ फोन पर बात करने के मामले में खडसे को क्लीन चिट

मुंबई : अंडरवर्व्ड डॉन दाउद इब्राहिम से कथित तौर पर फोन पर बाते करने को लेकर विवादों में आए महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है। जांच के दौरान एटीएस ने पाया कि खडसे और दाउद के बीच कभी कोई फोन कियी ही नहीं गया।

एथिकल हैकर मनीष भंगाले ने इस फोन कॉल को लेकर खडसे पर आरोप लगाया था। इसलिए अब एटीएस भंगाले पर केस दर्ज कर सकती है। एटीएस ने भंगाले को एक माह का समय दिया है ताकि वो अपने आरोपों के पक्ष में अपनी सफाई दे सकें।

मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने भंगाले द्वारा दायर की गई याचिका के खिलाफ सुनवाई करते हुए कई सवाल खड़े किए थे। वडोदरा के भंगाले का कहना था कि कॉल रिकॉर्ड से पता चलता है कि दाउद के कराची स्थित घर से खडसे को कई फोन किए गए है।

कहा गया था कि दाउद एक नंबर पर फोन करता है, जो खडसे के नाम पर रजिस्टर्ड है। हाईकोर्ट की डिवीज़न बेंच ने याचिका में कई खामियों की ओर इंगित किया था। साथ ही भंगाले के वकीलों को इन खामियों को दूर करने के लिए कहा था।

Related News