पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी AIIMS में भर्ती

93 साल के अटल बिहारी वाजपेयी नियमित जांच के लिए एम्स में भर्ती, लंबे वक्त से बीमार हैं पूर्व प्रधानमंत्र।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया। 93 साल के वाजपेयी को यहां नियमित जांच के लिए लाया गया है। वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। और काफी समय से घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में हैं

 भाजपा की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि वे नियमित जांच के लिए यहां आए हैं। उन्हें एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रखा गया है।   तीन बार बने देश के प्रधानमंत्री

अटल बिहारी वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री बने। सबसे पहले वे 1996 में 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने। लेकिन बहुमत साबित कर पाने की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। दूसरी बार वे 1998 में प्रधानमंत्री बने। सहयोगी पार्टियों के समर्थन वापस लेने की वजह से 13 महीने बाद 1999 में फिर आम चुनाव हुए। 13 अक्टूबर को वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। उन्होंने 2004 तक अपना कार्यकाल पूरा किया। 

Related News