रेलवे स्टेशन पर जल्द मिलेगा 1 रुपए में 300 एमएल आरओ का पानी : ग्वालियर

ग्वालियर: रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को सस्ते डैम पर आरओ का पानी मिलेगा. 300 एमएल पानी के लिए यात्रियों को केवल 1 रुपए चुकाने होंगे. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कुछ ही दिन में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी. 

जानकारी के अनुसार, रेल बजट में रेलवे ने यात्रियों को आरओ का पानी उपलब्ध करवाने के लिए स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाने का प्रावधान किया गया था. इसी के चलते पहले चरण में देश के ए-1 और ए कैटेगरी के सभी रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई जा रही हैं.

इसी सिलसिले में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाई जा चुकी है. मशीनें इंस्टॉल हो गई हैं. अब जल्द ही इनसे पानी मिलना शुरू हो जाएगा.

Related News