Asus ZenWatch की कीमत में हुई भारी कटौती

गूगल प्ले पर आसुस जेनवॉच की कीमत 70 डॉलर की कटौती की है. अब ये जेनवॉच 129 डॉलर यानि 8,210 रुपये पर उपलब्ध है. कंपनी द्वारा इस वॉच में कई अपडेसन किए है. इसमें कई खूबियाँ दी गई हैं. वॉच के कई सेंसर से लैस जेनयूआइ वेलनेस एप ‘फिटनेस हब’ होगा. आसुस जेनयूआइ वेलनेस एप की मदद से यूजर्स अनले हेल्थ से संबंधित आंकड़ों को मॉनिटर कर सकेंगे. इसका उपयोग बारिश में भी कर सकते हैं

क्या है खास

जेनवॉच इस साल लांच हुए जेनवॉच 2 का प्रेडिसेसर है.

नया प्राइस टैग इसे नया लुक प्रदान करेगा. इस एंड्रायड वियर में जेन UI है  

इसे एंड्रायड 5.1.1 लॉलीपॉप का अपडेट भी मिला है.

आसुस जेनवॉच में सॉफ्ट टच वाला लेदर स्ट्रेप है और 2.5 डी इफेक्ट देने के लिए इसमें कर्व्ड डिस्प्ले है.

इसमें वियरेबल 1.2 GHZ स्नैपड्रगन 400 SOC\ 512 MB का रैम, 4GB का इंटरनल स्टोरेज, 1.4 WH बैटरी, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रोफोन और बायोसेंसर भी दिया गया है.

आसुस ने इसमें हेल्थ, सिक्योरिटी व फोटोग्राफी के लिए भी कस्टमाइज्ड एप्स उपलब्ध कराए हैं। 

Related News