ASUS भारत में जल्द ही लॉन्च करेगा जेनफोन2 का पांचवा वर्जन

बेहतरीन स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एसुस का 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जेनफोन2 का पांचवा वेरिएंट जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. फोन इ-कॉमर्स साइट flipkart पर 29,999 रुपए में लिस्ट हो गया है. इसको 1455 रुपए की मासिक किश्त पर भी खरीदा जा सकता है. हालांकि अभी तक यह उपलब्ध नहीं करवाया गया है क्योंकि वेबसाइट पर coming soon बोर्ड लगा है.

एसुस जेनपफोन2 के खास फीचर्स -

डिस्प्ले 5.5 इंच, OS Android 5.0 lollipop, मेमोरी 128 GB expendable upto 32GB, RAM 4GB, Processor 2.3 GHz quad core intelatom Z3580, Camera rear 13MP front 5MP, बैटरी 3000 mAh. एसुस के अनुसार, जेनफोन2 में दुनिया का सबसे बढ़िया बैक लाइट मोड(एचडीआर) है और चार्जिंग टेक्नोलॉजी फास्ट है, केवल 39 मिनट में 60% चार्ज करने की क्षमता है.

फोन की Brushed metal finish है, इसका केस कर्व्ड है. एसुस के अनुसार इसकी बैटरी 3000 एमएएच है, जो पूरे दिन से भी ज्यादा चलती है और इसका फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी फीचर, रिचार्ज टाइम को कम करता है. जेनफोन2 पर से पहली बार सीइएस 2015 में पर्दा उठा था.

Related News