एशियाई बाजारों का गिरावटभरा रुख

नई दिल्ली : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही एशिया के अधिकतर बाजारों में गिरावट का रुख देखने को मिला है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि येन की मजबूती के कारण जापान के बाजार निक्केई में भी गिरावट का समां बना हुआ है. इस दौरान निक्केई 190 अंक यानि 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 16450 के स्तर पर पहुँच गया है.

तो वही यह भी बताया जा रहा है कि एसजीएक्स निफ्टी भी सपाट होकर 8240 के स्तर पर पहुँचने में कामयाब हुआ है. बता दे कि इस दौरान ही हैंग सेंग को 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 20900 के नीचे पहुँचते हुए देखा गया है.

इस दौरान यह बात भी सामने आ रही है कि स्ट्रेट्स टाइम्स 0.5 से ज्यादा की मजबूती के साथ दिखाई दिया है. लेकिन कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी की चाल को सपाट देखा गया है. इसके अलावा ताइवान इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी तो शंघाई कम्पोजिट में 0.15 फीसदी की गिरावट दिखी है.

Related News