एशियाई बाजारों में बना हुआ है सुस्ती का रुख

एशियाई बाजारों में कुछ समय से कारोबार में सुस्ती का रुख देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि केवल सिंगापुर और चीन के बाजारों को छोड़ दिया जाये तो अन्य सभी एशियाई बाजार कमजोरी के चलते लाल घेरे में अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा रहे है. जी हाँ. आपको अधिक जानकारी देते हुए बता दे कि MGX निफ्टी में 4.50 अंक यानी 0.06 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है और इसके साथ ही यह 7,834 पर कारोबार करते हुए देखने को मिल रहा है.

वहीँ यह भी सामने आ रहा है कि जापान का निक्केई 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 18,870 पर पहुँच गया है जबकि वहीँ हैंगसेंग के बारे में बात की जाएँ तो यह 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 21,772 पर बना हुआ है. ताईवान को यहाँ कारोबारी माहोल में 0.094 फीसदी की मामूली मजबूती के चलते 8,285 पर कारोबार करते हुए देखा गया है.

इसके साथ ही आपको यह भी बता दे कि सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स को 0.26 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ देखा जा रहा है और इसीके साथ इसे 2,852 पर देखा गया है. जहाँ कोरिया का कोस्पी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 1,972 पर दिखाई दिया है तो वहीँ चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 3,645 पर देखा गया है.

Related News