एक साल बाद लसिथ मलिंगा एशिया कप में दिखाई देंगे

नई दिल्ली : कुछ दिनों में एशिया कप शुरू होने वाला है, जहां पर एशिया की तमाम क्रिकेट टीमें आमने सामने होगी और अपनी दावेदारी पेश करेंगी. इसी के साथ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड़ ने भी टीम का एलान कर दिया है. इसमें चौकाने वाला नाम जो सामने आया है वह है  लसिथ मलिंगा का उन्हें 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. मलिंगा ने पिछले साल सितंबर में भारत के खिलाफ अपना आखरी वन-डे मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने 35 रन देकर एक विकेट हासिल किया था.

एशिया कप के लिए टीम का एलान, नहीं दी गई विराट को कप्तानी

बता दें कि बार-बार चोटिल होने वाले 35 वर्षीय मलिंगा लगभग एक साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे है.  एशिया कप इस बार 50 ओवरों के प्रारूप में खेला जाएगा. एशिया कप 2018 में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें भाग ले रही है. संयुक्त अरब अमीरात में यह श्रृंखला आयोजित की जा रही है. एशिया कप 15 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा. 

INDIA VS ENGLAND : दूसरी पारी में इंग्लैंड ने गवाए 3 विकेट, भारत की मुट्ठी में मैच

टीम इस प्रकार होगी  : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल, धनुष्का गुणातिलका, थिषारा परेरा, दासुन शनाका, धनंजय डिसिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कासुन रजिता, सुरंगा लकमल, दुष्मांथा चमीरा और लसिथ मलिंगा.

ख़बरें और भी...

यूएस ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल

जन्मदिन विशेष : रिकी पॉन्टिंग को असफल बनाने वाले इशांत शर्मा

भारत की अंडर-19 फुटबॉल टीम, फ्रांस में खेलेगी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट

Related News