एशिया कप मे फुटबाल टीम की कप्तान नहीं खेल पाएगी, पति ने छीना पासपोर्ट

ईरान की जानीमानी और दिग्गज महिला फुटबाल टीम की कप्तान नीलोफर अर्दलान एशिया कप प्रतियोगिता में भाग लेने से रह जाएगी क्योंकि उनके घर में अपने पति से लड़ाई झगडे चल रहे है, यहाँ तक की महिला फुटबाल टीम की कप्तान नीलोफर अर्दलान के पति ने उनका पासपोर्ट भी छीन लिया है। यह जानकारी खबरों के द्वारा मिली है। 

महिला फुटबाल टीम की कप्तान नीलोफर से उनके पति लड़ाई झगडे करते है। ईरान की समाचार वेबसाइट के मुताबिक, मिडफील्डर नीलोफर एशिया कप प्रतियोगिता में भाग लेने से रह जाएगी और उनकी मुख्य वजह उनके पति ही है, उनके पति को यह नहीं पसंद की उनकी पत्नी दूसरे देश खेल में हिस्सा ले। ईरान के कानून के मुताबिक कोई भी पति अपनी पत्नी को दूसरे देश जाने के लिए प्रतिबंद लगा सकता है। 

इस बात की जानकारी खुद नीलोफर ने बीते दिन यानि कि मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये दी. दिग्गज महिला फुटबाल टीम की कप्तान नीलोफर चाहती है की ईरान के कानून को बदला जाए। और हर पत्नी, पति के बिना सहमति पर भी दूसरे देश खेलने के लिए जा सके. 

Related News