डॉन ब्रैडमैन कहे जाने पर आश्विन ने कहां कुछ ऐसा

नई दिल्ली: 23 फरवरी को शुरू होने जा रहे भारत और ऑस्ट्रलिया क्रिकेट टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रलिया के पूर्व खिलाडी स्टीव वॉ ने नंबर एक स्पिन गेंदबाज को इस श्रेणी का डॉन ब्रैडमैन कहा था, जिसके के बाद गेंदबाज आश्विन ने कुछ यूं कहां..

भारत के स्पिन गेंदबाज आश्विन ने एक अंग्रेजी अख़बार को दिए अपने इंटरव्यू में कहां कि,मीडिया के लिए यह अच्छी हैडलाइन है. लेकिन मेरे लिए यह बहुत मायने रखती है, वो भी जब ऐसे दिग्गज खिलाडी द्वारा कहां जाना जिसने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को बदलकर रख दिया.आश्विन ने कहां,  मेरे लिए यह गर्व की बात है. मेरे माता -पिता के लिए यह अच्छा पल है खासकर मेरे पाप के लिए, जो अखबारों में ऐसे बयान पढ़ रहे हैं. यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है और मुझे यह खुशी उनकी आँखों में नजर आती है 

बता दे कि पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाडी स्टीव वॉ ने लौरियस स्पोर्ट्स पुरस्कारों के अवसर पर स्पिन गेंदबाज आश्विन को गेंदबाजी का डॉन ब्रैडमैन कहां था, और उनकी तारीफो के पूल बांधे थे.

विराट बने दूसरे सबसे बड़े ब्रांड वैल्यू वाले भारतीय

10वे IPL 2017 का ये रहा शेड्यूल

सचिन ने किया एबी डीविलियर्स को बर्थडे विश

 

Related News