तहसीलदार को 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

अशोकनगर: लोकायुक्त पुलिस ने अशोकनगर तहसीलदार को 20 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, बीपी सिंह नामक एक व्यक्ति द्वारा तहसीलदार के खिलाफ शिकायत की गयी थी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज तहसीलदार को 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया|

शिकायतकर्ता द्वारा तहसील परिसर में गुमटी लगायी जाती है, जिसके लिए पहले ही तहसीलदार आलोक वर्मा ने 70 हज़ार की मांग की थी, मज़बूरी के हाथो विवश हो कर शिकायतकर्ता ने तहसीलदार आलोक वर्मा की यह मांग पूरी कर दी, लेकिन तहसीलदार ने यहाँ विराम न लेते हुए, दोबारा 70 हज़ार की मांग की, जिसके बाद शिकायतकर्ता बीपी सिंह द्वारा लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत की गयी|

शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियो द्वारा आज कार्यवाई करते हुए अशोकनगर तहसीलदार आलोक वर्मा को 20 हज़ार रुपये की नगद रिश्वत लेते हुए हिरासत में लिया गया है|

Related News