कमर्शियल वाहन में बड़ी अशोक लेलैंड की हिस्सेदारी, हुआ इतना फायदा

भारत में कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनियों में अग्रणी अशोक लीलैंड ने Q 1 बाजार हिस्सेदारी 34 .7 प्रतिशत हासिल कर ली है. कम्पनी ने 30 जून 2017 को समाप्त पहली तिमाही के लिए 4514 .39 करोड़ रूपये का राजस्व मिला है.

अशोक लेलैंड ने बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि अप्रैल 2017 में शुरू की जब कम्पनी ने बीएस IV इंजन के लिए अपनी आईईजीआर तकनीक की सफलता से प्रेरित है. आईईजीआर तकनीक को ग्राहको द्वारा अच्छी तरह से स्वीकार किया गया और एक बार फिर अशोक लेलैंड की प्रौद्योगिकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया है.

नई अकनिक पर हाई ड्राइव पर कम्पनी ने अपना सर्वश्रेष्ठ Q 1 बाजार हिस्सेदारी हासिल की है, जो कि काबिलेतारीफ है. अशोक लेलैंड की इस सफलता पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक विनोद के दासारी ने कहा कि यह बहुत ही संतोषजनक तिमाही रहा है. सभी चुनौतियों के बावजूद हमारी मजबूत बाजार हिस्सेदारी विकास अशोक लेलैंड के तकनीकी नेतृत्व का उदाहरण है

सड़क पर भरे पानी में कार ड्राइव करते समय रखे ये सावधानियां

टाटा की अपकमिंग एसयूवी नैक्सन का पहला बैच बनकर तैयार

मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की लक्ज़री कूपे AMG GLC 43

 

Related News