5 साल बाद धमाकेदार वापसी करने वाले नेहरा टीम से बाहर हुए, क्यों ?

भारतीय टीम में जोरदार वापसी करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा चोटिल हो गए हैं. आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे नेहरा इस सीजन के उनकी टीम के पहले ही मैच में चोटिल हो गए. उनको ग्रोइन में परेशानी महसूस हुई, जिसकी वजह से नेहरा तीसरे ओवर की अपनी पहली गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए और दोबारा फील्डिंग करने नहीं उतरे.

इस मामले पर सनराइज़र्स कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि नेहरा की ग्रोइन की परेशानी दोबारा से उबर आई है और वह अगले दो मैचों में शामिल नहीं होंगे. बता दे की नेहरा को अपने पूरे करियर में चोट की समस्या से जूझना पड़ा है यही वजह है कि लंबे समय तक भारतीय टीम से बहार रहने के बाद नेहरा की जोरदार वापसी पर उनके फिटनेस की तारीफ की जा रही थी.

आपको जानकारी दे की नेहरा ने आखिरी मैच 5 साल पहले साल 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल खेला था, जिसके बाद उन्होंने 5 साल बाद टी-20 क्रिकेट में वापसी की और बिना चोटिल हुए इस वर्ष सभी टी-20 मैच खेले. एक मैच में उन्हें एशिया कप के दौरान आराम दिया गया था.

Related News