आशीष बहुगुणा बने FSSAI के नए अध्यक्ष

नई दिल्ली : पूर्व कृषि सचिव आशीष बहुगुणा को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. इसके कार्यकाल की अवधि 3 वर्ष होगी. अब तक हेल्थ सेक्रेटरी भानु प्रताप शर्मा अस्थायी रूप से इस पद पर कार्यरत थे. बहुगुणा ने जानकारी दी कि मैं इस हफ्ते पदभार संभालूगा. यह नई और चुनौतीपूर्ण भूमिका है. 

गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा नियामक के अध्यक्ष का पद इस वर्ष जनवरी से रिक्त था जब के. चंद्रमौली के कार्यकाल की अवधि  समाप्त हो गयी थी. FSSAI  हाल में नेस्ले के चर्चित उत्पाद 'मैगी' पर प्रतिबंध लगाने के कारण सुर्ख़ियो में रहा है. आशीष बहुगुणा राजस्थान कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तहत 1978 में राजस्थान कैडर में कार्यरत थे.वे इस माह फरवरी में सेवानिवृत हो गए थे.

Related News