अल्का लांबा को कोर्ट से राहत

नई दिल्ली : दिल्ली की सबसे बड़ी पार्टी आप की विधायक को राहत मिली है आप की विधायक अल्का लांबा को पिछले साल कथित तौर पर एक दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ करने और पुलिस के काम में अवरोध पैदा करने के आरोप थे और इसी मामले में दिल्ली की एक अदालत से आज उन्हें जमानत मिल गयी है 

लांबा इस मामले में आज अदालत में उपस्थित हुई और मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा ने लांबा को 10,000 रूपये का निजी मुचलका और इतनी ही जमानत राशि देने पर यह राहत दी 

लांबा पर आईपीसी की धारा 186 पुलिसकर्मी को सार्वजनिक कामकाज करने से रोकना, धारा 427 संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, धारा 353 सरकारी कर्मचारी को उसका काम करने से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना, धारा 451 अनधिकृत प्रवेश और धारा 34 समान इरादा के तहत आरोप तय किये गये थे।

Related News