बेंगलूरु में भी ओवैसी की 'नो एंट्री'

कर्नाटक/बेंगलूरु: एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के इलाहाबाद में प्रतिबन्ध के बाद अब बेंगलूर में भी प्रतिबन्ध लग गया है , बेंगलूर में पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (MIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक शहर में दाखिल होने पर पाबंदी लगा दी है, अपने आदेश में पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने सीधे तौर पर या ऑडियो-विजुअल या किसी अन्य माध्यम से शहर में किसी जनसभा में हिस्सा लेने या उसमें बोलने से भी ओवैसी को रोक दिया है. पुलिस ने कहा कि आयुक्त ने सीआरपीसी की धारा 144 (3) के तहत खुद को मिले अधिकारों का इस्तेमाल कर ओवैसी पर पाबंदी लगाई है. 

असदुद्दीन ओवैसी ने 25 अप्रैल को स्थानीय शिवाजी नगर के छोटा मैदान में जनसभा आयोजित करने का प्लान बनाया था. इसे ओवैसी और MIM के अन्य नेताओं द्वारा संबोधित किया जाना था, इससे पहले, MIM को यहां 21 फरवरी की रैली आयोजित करने की अनुमति दी गई थी पर रैली से दो दिन पहले उसे रद्द कर दिया. फरवरी में पुलिस ने ऐसी ही पाबंदी विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया पर लगाई थी, आपको बता दें कि इससे पहले इलाहाबाद प्रशासन ने ओवैसी को शहर में सभा करने की इजाजत देने से मना कर दिया था.

Related News