असम के गवर्नर के बयान पर ओवैसी ने जताई आपत्ति

नई दिल्ली : बिहार चुनाव के बाद बयानों के बाण अभी बंद ही हुए थे कि फिर से बयान, बहस और नाराजगी की प्रक्रिया शुरु हो गई है। असम के गवर्नर पी बी आचार्य ने एक समारोह में यह कह कर बवाल मचा दिया है कि हिंदुस्तान हिंदुओं के लिए है और इसमें कुछ भी गलत नही है। इस बयान से खफा एआईएम के नेता असददुद्दीन ओवैसी ने इसमें गलतियाँ ढूंढ ली है। ओवैसी ने गवर्नर के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

ओवैसी का कहना है कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी शख्स की तरफ से ऐसे बयान का आना दुर्भाग्यपूर्ण है। आचार्य ने यह बात दो दिन पहले एक समारोह में कही थी, जब उनसे बांग्लादेशी शरणार्थियों के संबंध में सवाल पूछे गए थे। उन्होने कहा कि किसी भी देश का हिंदु यहाँ रह सकता है, वो बाहरी नही है और इसमें डरने जैसा कुछ भी नही है। लेकिन उनके रहने के इंतजाम कैसे किए जाए। यह एक बड़ा सवाल है, जिस पर सोचने की जरुरत है।

आचार्य ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में सताया गया कोई भी हिंदू भारत आने का हक रखता है। सिर्फ हिंदू ही क्यों सभी को यह अधिकार है कि कही भी सताए गए हिंदू भारत में शरण ले सकते है।

Related News