केजरीवाल बोले: सरकार तो कोई ओर चलाता है

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र की सरकार को नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि भले ही दिल्ली में हमारी सरकार काबिज हो लेकिन सरकार तो कोई ओर ही चलाता है। उनका कहना था कि वह मुख्यमंत्री होते हुये भी अधिकारविहीन बने हुये है। आपको बता दें कि बीते दिनों माननीय न्यायालय ने फैसला देते हुये दिल्ली में उपराज्यपाल एवं केन्द्र सरकार के अधिकार को बरकरार रखने का आदेश दिया था।

लगता है कि अरविंद केजरीवाल के मन में अभी भी कहीं न कहीं केन्द्र सरकार और उपराज्यपाल के हस्तक्षेप को लेकर पीड़ा बनी हुई है, जिसे उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि वैसे तो दिल्ली के लोगों को यह अधिकार दिया गया है कि वह अपनी सरकार खूद तय करे, ताकि अन्य किसी पर विकास के लिये निर्भर न रहना पड़े, लेकिन यह दुःख का विषय है कि इसके बाद भी अभी तक दिल्ली को केन्द्र शासित प्रदेश से मुक्ति नहीं दी जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के अधिकारों को सीमित कर दिया गया है।

Related News