दिल्ली को ‘स्मार्ट सिटी' बनाना चाहते है केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली को ‘‘स्मार्ट सिटी’’ बनाने के लिए उद्योग जगत की भागीदारी की वकालत करते हुए इस बात पर बल दिया कि आप सरकार ने व्यवसाय को आसान बनाने के लिए विभागीय प्रक्रियाओं को आसान बना दिया है. उन्होंने श्रम सुधारों, भ्रष्टाचार ख़त्म करने और व्यवसाय तथा व्यापार संबंधित गतिविधियों को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों में प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप सरकार सेमिनारों में ‘‘बड़ी बातें’’ करने के बजाय शहर में व्यवसाय को आसान बनाने के लिए ठोस कदम उठाएं. केजरीवाल ने व्यवसायियों के लिए भ्रष्टाचार को सबसे बड़ी परेशानी बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि आप सरकार काफी हद तक इस पर लगाम लगाने में सफल रही है.

दिल्ली CM ने उद्योग जगत से आग्रह किया कि वे अपनी CSR राशि को शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में लगाए और साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इसमें पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ रुपए खर्च किए जाएं.

Related News