केजरीवाल देंगे 1984 दंगा पीड़ितों को मुआवजा

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को रविवार के दिन तिलकनगर इलाके में 5-5 लाख रुपये का चेक देंगे. यह घोषणा केंद्र सरकार की ओर से की गई थी. बुधवार को CM केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में दंगा पीड़ितों को 5-5 लाख रुपये अतिरिक्त देने का फैसला लिया गया.

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार करीब 2,600 पीड़ित परिवारों को ये राशि दी जाएगी. इस हिसाब से मुआवजे पर करीब 130 करोड़ रुपया खर्च होने का अनुमान है. बता दें कि पिछले साल केंद्र सरकार ने मुआवजे में 5 लाख रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया था.

यह चेक केजरीवाल 1 नवंबर को दंगों के पीड़ितों के परिजन को देंगे. दिल्ली सरकार अब तक 143 पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे चुकी है, जबकि शेष पीडि़त परिवारों को मुआवजा राशि प्रावधानित विशेष कोष से जारी करेगी.

Related News