केजरीवाल ने पूछा 'PM के अमेरिका दौरे से देश को क्या मिला'

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके अमेरिका दौरे को लेकर निशाना साधा है. केजरीवाल ने मंगलवार को एक के बाद एक 4 ट्वीट किए. इनमें उन्होने कहा कि अब PM मोदी का अमेरिका दौरा खत्म हो गया है. अब यह सोचना चाहिए की इस दौरे से देश को क्या मिला. केजरीवाल ने PM पर सीधे हमला बोलते हुए पूछा कि क्या भारतीय प्रधानमंत्री को खुद कंपनियों के पास जाकर उनसे निवेश मांगना शोभा देता है ? चीन का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा कि चीन के लोगों ने पहले अपने देश को बनाया, इसके बाद सारी बड़ी कंपनियां अपने आप चीन में निवेश करने लगीं. इसलिए पहले भारत को बनाने की जरूरत है.

उन्होने कहा कि यदि हम भारत को मजबूत बनाएंगे तो निवेश भी हमारी शर्तों पर आएगा, वरना निवेशक अपनी शर्तों पर हमें निर्देश देने लगेंगे. अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि यदि हम शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और देश के लोगों में निवेश कर भारत को बनाएंगे तो दुनिया हमारे पीछे चलेगी. गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर को भी केजरीवाल ने PM मोदी पर जम कर हमला बोला था.

Related News