सर्जिकल स्ट्राईक पर पहली बार बोले अरूप राहा

नई दिल्ली : पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राईक की कार्रवाई को लेकर वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने पहली बार अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राईक काफी गंभीर और सेंसेटिव मेटर होता है। उन्होंने इस विषय पर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने पीओके में दाखिल होने के साथ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। सेना ने इस दौरान करीब 30 से 40 आतंकियों को ढेर कर दिया। दरअसल 18 सितंबर को उरी हमले के बाद सेना ने अपनी कार्रवाई की।

बता दें कि पठानकोट एयरबेस पर हमले में करीब 7 जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों के पास से एके 47 राईफल, ग्रेनेड लाॅन्चर, 52 एमएम के मोर्टार व जीपीएस लोकेटर्स बरामद किए गए थे। वायुसेना प्रमुख राहा ने कहा कि राफेल विमान एयरफोर्स के लिए दमदार बात होगी।

Related News