गंभीर हुई अरुणा शानबाग की स्थति

मुंबई : यौन उत्पीडऩ की शिकार नर्स अरुणा शानबाग को पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया है. पिछले 42 साल से कोमा में रहने वाली 66 वर्षीय अरुणा की स्थति इन दिनों काफी गंभीर है. किंग एडवर्ड मेमोरियल (केइएम) अस्पताल के डीन अविनाश सुपे के अनुसार अरुणा इस समय निमोनिया से पीडि़त हैं और पिछले तीन दिन से वेंटिलेटर पर हैं. अविनाश सुपे ने बताया कि अरुणा की स्थति गंभीर है, लेकिन फ़िलहाल स्थिर है.

बता दे कि अरुणा को पिछले वर्ष सप्ताह भर तक आइसीयू में रखा गया था. उसके बाद नगर निगम संचालित केइएम अस्पताल के नवीनीकृत कमरे में स्थानांतरित किया गया था. यह अस्पताल परेल में स्थित है. बता दे कि अरुणा 27 नवंबर 1973 से अब तक कोमा में है.

वें एक नर्स थी. काम के दौरान अस्पताल के एक सफाईकर्मी ने उसपर बेरहमी से हमला करते हुए दुष्कर्म किया था, जिसके बाद से वें कोमा में है. अरुणा की इस हालत को देखते हुए उनकी मित्र पिंकी बिरमानी ने सुप्रीम कोर्ट से उन्हें इच्छामृत्यु देने की गुजारिश की थी, जिसके बाद पहले तो सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बात मान ली थी, लेकिन बाद में अपना फैसला बदल दिया था.

Related News