अरुण जेटली का सिंगापुर और हांगकांग का महत्वूर्ण दौरा

नई दिल्ली : भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली जल्द ही सिंगापुर और हांगकांग की यात्रा पर जाने वाले है, जहाँ शुक्रवार और शनिवार को जेटली सिंगापुर ठहरने वाले है वहीँ रविवार और सोमवार को वे हांगकांग में रुकेंगे. मामले में आपको बता दे कि अरुण जेटली सिंगापुर में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने वाले है. सम्मलेन के बारे में आपको जानकारी दे तो यह सम्मलेन सिंगापुर सरकार के द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है और यहाँ इस सालाना सम्मलेन का विषय "भारत : वैश्विक चुनौतीपूर्ण समय में अवसरों की भूमि" बताया जा रहा है. इस सम्मलेन के दौरान जेटली की मुलाकात सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री थर्मन शनमुगरत्नम और विदेश मंत्री के शनमुगम से भी होने वाली है, इसके साथ ही वे वहां निवेशकों और कोष प्रबंधकों से भी मिलने वाले है.

साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि जेटली यहाँ सिंगापुर के कारोबारियों को भी सम्बोधित करने वाले है जिसका आयोजन भारतीय उच्चायोग और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) संयुक्त रूप से करने वाले है. इसके साथ ही जेटली हांगकांग में सोमवार को "कैपिटल मार्केट्स एंड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स" सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले है और इसके बाद वे हांगकांग व्यापार विकास परिषद (HKTDC) और ग्रेटर चाइना चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एक बैठक में हिस्सा लेंगे.

Related News