और तेज होगी अर्थव्यवस्था की गति : जेटली

नई दिल्ली : देश की अर्थव्यवस्था को काफी तेजी से आगे बढ़ते हुए देखा जा रहा है. जबकि साथ ही यह भी देखने को मिल रहा है कि वैश्विक आंकड़े कुछ खास सामने नहीं आ रहे है. ऐसे में भारत का सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनना बहुत बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. अब इसको ध्यान में रखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह कहा है कि अर्थव्यवस्था की चाल में अभी और भी तेजी आना बाकि है.

उनका कहना है कि अच्छा मानसून, जीएसटी और ढांचागत क्षेत्र सहित विभिन्न परियोजनाओं के चलते आने वाले सालों के दौरान आर्थिक वृद्धि और तेज होने वाली है. जेटली ने आगे बात करते हुए यह भी कहा है कि जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी होती है तब किसी देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आना आम बात है.

लेकिन भारत में यह तब देखने को मिल रहा है जबकि पूरी दुनिया में सुस्ती देखी जा रही थी. उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसी स्थिति में देश की अर्थव्यवस्था में तेजी आना बहुत बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. उन्होंने कहा है कि बेहतर निवेश के चलते देश की वृद्धि में और भी अधिक तेजी देखने को मिलने वाली है.

Related News