जेटली बोले-पीएम दूरदर्शी, राहुल की सोच अड़ंगे की

नई दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दूरदर्शी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अड़ंगा डालने की सोच वाला करार दिया है। जेटली ने रविवार को एक फेसबुक के माध्यम से नोटबंदी का विरोध करने वाली कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी और उनके विरोधियों के नजरिये में न केवल जमीन आसमान का फर्क है बल्कि मोदी दूरदर्शी होकर सोचते है।

गौरतलब है कि नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तो मोर्चा खोल ही रखा है वहीं संसद की कार्रवाई को भी ठप करने में कांग्रेस सांसद पीछे नहीं रहे। जेटली ने कहा है कि राहुल गांधी यही सोचते है कि संसद की अगली कार्रवाई में किस तरह से अड़ंगा डाला जाये, लेकिन मोदी की सोच यह है कि देश को आगे किस तरह से बढ़ाया जाये।

जेटली ने यह भी कहा है कि मोदी सरकार कालेधन कुबेरों और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिये संकल्पित है। बैंकों में अब न तो कतारें है और न ही लोगों को रूपया निकालने में परेशानी हो रही है, जो समस्या थी वह खत्म हो गई है।

पिछली सरकार ने देश का समय बर्बाद किया :...

 

Related News