पिछली सरकार ने देश का समय बर्बाद किया : अरूण जेटली

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने विश्वभर में मुश्किल में आए आर्थिक हालातों पर चिंता जताई, लेकिन इस दौरान भारत की स्थिति को संतोषजनक बताया। उन्होंने कहा कि पिछला मनमोहन सरकार का समय 70 और 80 के दशक की तरह बर्बाद था। प्रधानमंत्री के हाथ में निर्णय थे ही नहीं मगर अब किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं है। इंडिया इकोनामिक कन्वेंशन में वित्तमंत्री अरूण जेटली उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अच्छा काम किया।

सरकार के कार्य में किसी का भी हस्तक्षेप नहीं है। प्रधानमंत्री भी स्वतंत्र निर्णय लेते हैं। उन्होंने मतदाताओं का धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 30 वर्ष बाद देश को एक ही पार्टी की बहुमत वाली सरकार मिलेगी। यही नहीं प्रधानमंत्री कार्यालय को स्वतंत्रता से निर्णय लेने की अनुमति दी गई। इस मामले में उन्होंने कहा कि एक दल की बहुमत वाली सरकार होना किसी भी तरह के निर्णय की स्थिति पर पहुंचना बेहद अहम है। प्रधानमंत्री कार्यालय अंतिम निर्णयकर्ता होता है। बहुमत वाली सरकार किसी भी तरह का ठोस निर्णय ले पाने में सक्षम होती है। 

Related News