इन दोनों मेहमानो की वजह से अर्पिता की पार्टी बनी खास

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान बहुत जल्दी ही माँ बनने वाली है. अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा ने हाल ही में होटल ताज लैंड्स एंड में पार्टी दी थी. अर्पिता और आयुष की इस पार्टी में कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. इस पार्टी में दो और ऐसी अभिनेत्रियां शामिल हुई थी जो बहुत जल्दी ही माँ बनने वाली है. अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा और टीवी कलाकारा कांची कौल भी माँ बनने वाली थी.

अर्पिता, जेनेलिया डिसूजा और कांची कौल ने साथ में फोटो भी खिंचवाया है. अर्पिता ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है. इस फोटो में तीनो अच्छी लग रही है. इस फोटो के बहुत चर्चे हो रहे है. अर्पिता की शादी 2014 में हुई थी. अर्पिता खान पहली बार माँ बनने जा रही है.

जेनेलिया डिसूजा और कांची कौल दूसरी बार माँ बनने जा रही है. जेनेलिया डिसूजा और कांची कौल दोनों पहले एक बेटे को जन्म दे चुकी है.

Related News