आतंकी हमलों में लगभग 33 लोगों मौत के घाट उतारा

कानो : उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में आतंकी संघटन बोको हराम के आतंकियों ने 3 अलग-अलग जगहों पर हमला करके लगभग 33 लोगों की हत्या कर दी. ये सभी हमले बोर्नो राज्य में हुए, जो कई सालों से बोको हराम के निशाने पर रहा है. ज्ञात हो कि कुछ ही दिनों पहले बोको हराम ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें आतंकियों द्वारा एक व्यक्ति का सर काटते हुए दिखाया गया था. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मैदुगिरी और दामातुरू को जोड़ने वाले हाईवे पर सबसे खतरनाक हमला हुआ. यहां आतंकियों ने बैरिकेड लगाकर पहले गाड़ियों को रोका और फिर 20 लोगों की हत्या कर दी. ये हमले मंगलवार को नाइजीरिया के दूरस्थ इलाकों में हुए, जिसकी जानकारी बुधवार को मिली.दूसरा हमला भी मैदुगिरी में ही हुआ यहाँ आतंकियों ने मैदुगिरी से बागा जा रहे आठ ट्रक सवारों की गोली मारकर हत्या कर दी. और ट्रक में भी आग लगा दी.

वहीँ तीसरा हमला दमिश्क में हुआ, जहां आतंकियों ने घरों में आग लगाई और 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.ज्ञात हो कि इस गांव को पिछले साल नवंबर में ही आतंकियों के कब्जे से आजाद कराया गया था.

Related News