सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म, 4 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

हंदवाड़ा ​: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में कल शाम से आतंकियों और सेना के बीच चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गया है. कार्रवाई में सेना ने चारों आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हुआ है. अब वहां हालत सामान्य हैं. पुलिस काफी समय से यहाँ सर्च ऑपरेशन चला रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना ने कल छापेमारी शुरू की थी. इसी दौरान छिपे आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलाबारी शुरू कर दी.

इसके जवाब में सेना के जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. लम्बी चली इस मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया. बता दें कि सेना पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है. गौरतलब है की आतंकी नवेद के पकडे जाने के बाद और आतंकी घुसपैठ की कोशिशों के चलते सेना ने सर्च ऑपरेशन अभियान तेज़ कर दिया है, ताकि आतंकी घटनाओं पर रोक लगाईं जा सके.

Related News