गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में हथियारों की खेप ले जा रहे तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में हथियारों की खेप ले जा रहे तस्करो को ग्रेटर नोएडा एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. बीती रात तीन तस्कर कार में हथियार रखकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से दिल्ली जा रहे थे. इस बीच उन्हें एसटीएफ ने दबोच लिया. एसटीएफ ने तस्करो के पास से 18 हथियार बरामद किये है. एसटीएफ के एसपी अजय सहदेव ने जानकारी देते हुए बताया की मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर निवासी जगदीश, नौझील का शफीक और अलीगढ़ टप्पल का रहने वाला तनवीर शनिवार की रात कार अपनी कार से दिल्ली जा रहे थे.

गणतंत्र दिवस को देखते हुए एसटीएफ हाई अलर्ट पर है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर ओमेक्स मॉल के समीप कार को रोका गया. जब कार को चेक किया गया थो मालूम पड़ा की कार के अंदर 18 पिस्टल रखी हुई है जिन्हे जब्द कर लिया गया. पूछताछ करने पर पता लगा कि ये लोग हथियारों की खेप लेकर जा रहे थे.

एसपी एसटीएफ ने बताया कि इन लोगों के ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. जिन लोगों को ये सप्लाई करते हैं, उनका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही इस मामले में और भी लोगो का खुलासा होगा और कार्यवाही की जाएगी.

Related News