आर्म्स एक्ट : सलमान को मिला एक और मौका

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को अदालत ने काला हिरण शिकार मामले में अपना पक्ष रखने का एक और मौका दिया है. बुधवार को इस केस की सुनवाई के दौरान सलमान ने खुद को बेगुनाह बताया था. मामले की अगली सुनवाई 4 मई को है जिसमें सलमान अपना पक्ष एक बार फिर रखेंगे. पिछली सुनवाई में सलमान ने अदालत में कहा था कि मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया है. वन विभाग के अधिकारियों के कहने पर गवाहों ने मेरे खिलाफ गवाही दी है. मैं अपने बचाव में और साक्ष्य पेश करना चाहता हूं. जज अनुपमा बिजलानी ने सलमान से कई सवाल-जवाब भी किए.

कोर्ट ने उनका अनुरोध मंजूर करते हुए 4 मई की तारीख तय की है. इसके साथ ही काला हिरण शिकार प्रकरण में गवाह ललित बोड़ा के नहीं आने के कारण मामले की सुनवाई दो मई तक टल गई. पिछली सुनवाई पर 23 अप्रैल को सलमान खान के हाजिरी माफी में स्वास्थ्य संबंधी कारणों पर ऐतराज जताने वाले प्रार्थना-पत्र पर सलमान खान के वकीलों ने उनका पक्ष रखा था. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि डॉक्टर ने उनको हवाई यात्रा नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने पेन किलर लेकर शूटिंग की है. इस मामले की बहस के लिए दो मई की तारीख रखी गई है. सलमान खान बुधवार को सुबह करीब दस बजे अदालत में पेश हुए थे.

Related News